लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बिहार में दो चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बिहार में दो चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी ज्ञान की धरती गया और सीमांचल के पूर्णिया में रैली को संबोधित करेंगे।

पटना, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी ज्ञान की धरती गया और सीमांचल के पूर्णिया में रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर दोनों स्थानों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बिहार भाजपा के नेताओं के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले गया पहुंचेंगे, जहां वे गांधी मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी जीतनराम मांझी के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी की सीमांचल और कोसी की पहली चुनावी सभा होगी।

पूर्णिया की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी शामिल होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के मतदाता मतदान करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2024 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story