बिहार जैसी स्थिति बंगाल में पैदा नहीं होगी, ममता बनर्जी फिर बनेंगी सीएम कुणाल घोष
कोलकाता, 14 नवंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों का पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि दोनों ही राज्यों की स्थिति और मुद्दे अलग है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी फिर से सीएम की कुर्सी पर विराजमान होंगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि दोनों ही राज्यों के मुद्दे अलग हैं। अगर किसी को लग रहा है कि बिहार के चुनावी नतीजों का असर पश्चिम बंगाल में प्रभावी होगा तो यह गलतफहमी है लिहाजा, उन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को रोकने की मुख्य जिम्मेदारी किसकी थी? निसंदेह कांग्रेस की थी, लेकिन बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहा, यह बात किसी से छुपी नहीं है। कांग्रेस का स्ट्राइक रेट तीन फीसदी से भी कम आ चुका है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को आज अपनी विसंगतियों को लेकर आत्मचिंतन करना चाहिए। अगर कांग्रेस खुद की खामियों पर आत्मचिंतन नहीं करेगी, तो राजनीति में उसका शेष अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा।
टीएमसी नेता ने कहा कि अगर भाजपा को लग रहा है कि बंगाल में भी उसके लिए बिहार जैसी स्थिति पैदा होगी, तो मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि यह उसकी गलतफहमी है। पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार प्रतिशोध की राजनीति करने पर उतारू है। भाजपा लगातार बंगाली मूल के लोगों की नागरिकता पर सवाल उठा रही है, लेकिन ममता बनर्जी राज्य में इस तरह की कोई भी अप्रिय स्थिति धरातल पर उतरने नहीं देगी। कुल मिलाकर मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए भाजपा दुश्मन है। ऐसी स्थिति में भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल में किसी भी प्रकार से राजनीतिक स्थिति अनुकूल नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए जितनी आगे है, मैं एक बात दावे के साथ कह देता हूं कि वह पश्चिम बंगाल में भी उतनी ही पीछे रहेगी। पश्चिम बंगाल में किसी भी सूरत में भाजपा के लिए स्थिति सकारात्मक होने वाली नहीं है, क्योंकि दोनों ही राज्यों के मुद्दे और राजनीतिक समीकरण अलग-अलग हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 9:02 PM IST












