वन्य जीवन: तमिलनाडु वन विभाग ने तेंदुए की तलाश की तेज
चेन्नई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु वन विभाग ने मयिलादुथुराई में तेंदुए को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। वन विभाग को इसी तेंदुए का पग मार्क मिला है। तेंदुआ पिछले 2 अप्रैल से सबको चकमा दे रहा है।
पग मार्क मंगलवार को जिले के कांजीवाय गांव में नंदालारु धारा के पास मिला, जिसके बाद तमिलनाडु वन विभाग ने जल संसाधन विभाग से मदद की मांग की।
तेंदुए को पकड़ने के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है। आठ दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक तेंदुए के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। मंगलवार को पग मार्क मिलने के बाद वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
जल संसाधन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग ने जल निकायों के नजदीक पुलिया और अन्य छिपने के स्थानों का पता लगाया है। इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में जाल बिछाया गया है। इन्फ्रारेड ड्रोन भी तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया जा चुका है।
दो पशु चिकित्सक, कालीवनन और विजयराघवन भी तेंदुए की तलाश में वन अधिकारियों की टीम में हैं। वन विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जल निकायों के पास कई संभावित स्थानों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 10:52 AM IST