Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 Oct 2025 9:48 AM ISTलोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का 'उषा अर्ध्य' के साथ समापन, पीएम मोदी सहित नेताओं ने दी शुभकामनाएंभारतभर में लोकआस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा का मंगलवार को उषा अर्ध्य के साथ समापन हुआ। भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ व्रतियों ने चार दिन तक चले इस पवित्र अनुष्ठान का समापन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी सहित देश के कई प्रमुख नेताओं ने शुभकामनाएं दी। 
- 28 Oct 2025 9:47 AM ISTचेन्नई चक्रवात मोंथा आज देगा दस्तक, भारी बारिश के कारण स्कूल बंदभारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'मोंथा' मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक दे सकता है। हालांकि तमिलनाडु में तूफान का पूरा असर नहीं दिखाई देने की संभावना है, लेकिन चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अधिकारियों ने सुरक्षा सलाह जारी की है और स्कूलों को बंद कर दिया है। 
- 28 Oct 2025 8:57 AM ISTऔरंगाबाद का नाम बदलने का खंडेलवाल ने किया समर्थन, बोले- यह भारत के गौरव को सम्मान देने वाला कदमभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह भारत के गौरवशाली इतिहास और देशभक्त योद्धाओं को उचित सम्मान देने वाला कदम है। 
- 28 Oct 2025 8:47 AM ISTतेजस्वी यादव के वक्फ कानून वाले बयान पर बवाल, एमआरएम ने बताया वोट बैंक की राजनीतिबिहार में विधानसभा चुनावों की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के विवादास्पद बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। सीमांचल की एक रैली में वक्फ संशोधन एक्ट को 'कूड़ेदान में फेंकने' की बात कहकर तेजस्वी ने मुस्लिम समुदाय के बीच आक्रोश पैदा कर दिया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और इसे गरीब मुसलमानों, विधवाओं व अनाथों के अधिकारों का शोषण बताया है। 
- 28 Oct 2025 8:43 AM ISTभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 बल्लेबाज, जिनके नाम टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रनभारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें साल 2007 से 2024 के बीच अब तक 32 टी20 मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान सिर्फ 3 ही बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा छू सके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शीर्ष पर भले ही विराट कोहली मौजूद हैं, लेकिन टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ दो ही क्रिकेटर भारतीय हैं। आइए, इन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं। 
- 28 Oct 2025 8:27 AM ISTकेंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की चुनाव आयोग की सराहनाचीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरे चरण की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करवाए जाने की घोषणा की। इस ऐलान के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा यह प्रक्रिया मृतक, प्रवासी मतदाताओं और विदेशी घुसपैठियों के नाम हटाना एक सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की इसके लिए तारीफ करनी चाहिए ना कि चुनौती दी जानी चाहिए। 
- 28 Oct 2025 8:18 AM ISTअव्वल दर्जे के बेवकूफ हैं प्रियांक खड़गे, असम के युवाओं पर टिप्पणी को लेकर सीएम हिमंत सरमा का पलटवारकर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे द्वारा भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर उद्योग के संदर्भ में असम के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा पर सवाल उठाने वाली विवादास्पद टिप्पणी के बाद असम में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। 
- 28 Oct 2025 8:14 AM ISTबिहार चुनाव में भ्रष्ट और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को न करें वोट- आरके सिंहबिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह (आरके सिंह) ने देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर बिहार चुनाव को लेकर एक संदेश भी दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आप सबसे ईमानदार उम्मीदवार को वोट करें। अगर सारे उम्मीदवार भ्रष्ट हैं या अपराधी हैं तो आप अपना वोट नोटा को दें। 
Created On :   28 Oct 2025 8:00 AM IST















