शिक्षा जगत: नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को सिखाए जा रहे हैं तकनीकी गुर

नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को सिखाए जा रहे हैं तकनीकी गुर
  • पॉलिटेक्निकल कॉलेज की टीम का दौरा
  • नई तकनीक से अवगत हो रहे छात्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय पॉलिटेक्निक के संकाय सदस्य और विभागाध्यक्ष हाल ही में गुड़गांव स्थित मॉयल लिमिटेड का दौरा कर लौटे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जिसके जरिए छात्रों को शिक्षा दी जा रही है।प्रोफेसर समीर तेलंग ने बताया कि वहां जाकर नवीन तकनीक की जानकारी मिली।

टीम में माइनिंग प्रो. बी.जे. नायडू, प्रो. हेमर्ट शेंडे, प्रो. सुरकर, प्रो. रावण, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग डॉ. जी.के. अवारी, एचओडी, डॉ. एस.ए. तेलंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डॉ. जी.वी. गोटमारे और सूचना प्रौद्योगिकी प्रौद्योगिकी के संकाय सदस्य शामिल थे। प्राचार्य डॉ. एम. बी. दाइगवने ने नागपुर की टीम के प्रयासों की सराहना की।

Created On :   14 Sept 2023 12:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story