राजनीति: गणेशोत्सव के दौरान सिद्दारमैया सरकार की ज्यादतियां टीपू सुल्तान की विरासत की याद दिलाती हैं भाजपा
नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा ने कर्नाटक में एक पुलिस वाहन में भगवान गणेश की प्रतिमा को ले जाने की तस्वीर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राज्य की सिद्दारमैया सरकार की ओर से गई ज्यादतियां टीपू सुल्तान की विरासत की गंभीर याद दिलाती हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कर्नाटक सरकार के रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मांड्या में बहुत ही पीड़ादायक तस्वीर आई है। भगवान गणेश की एक मूर्ति को पुलिस वैन में बंद करके, उन्हें गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने याद दिलाया कि गणेशोत्सव के दौरान हो रही यह घटनाएं उसी जगह पर हो रही है जहां, वर्ष 1790 में टीपू सुल्तान ने वहां पूजा कर रहे ब्राह्मणों पर आक्रमण करके सैकड़ों ब्राह्मणों की हत्या कर दी थी। उस हमले के 134 साल बाद, आज भी वहां कई ऐसे परिवार हैं जो दिवाली नहीं मनाते हैं और अब गणेशोत्सव के दौरान, कर्नाटक सरकार ने इस पूजा के आयोजकों को संरक्षण देने के बजाय भगवान गणेश की प्रतिमा को ही गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने मनमोहन सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि साल 2011 में ये बिल लाने वाले थे। जिसमें यह प्रावधान था कि जहां भी दंगे होते वहां उसके लिए बहुसंख्यक समुदाय को ही दोषी मान लिया जाता। इस बिल को उस समय भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए रोका था। उन्होंने आगे कहा कि यह संकेत देता है कि इंडी गठबंधन कितना खतरनाक है।
कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है, वह सिर्फ ट्रेलर है, इंडी गठबंधन इसी तरह की गतिविधियां पूरे देश में करने वाला है। उन्होंने हिंदू समुदाय को इंडी गठबंधन से दूर रहने की भी सलाह दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2024 10:38 AM IST