अपराध: गाजियाबाद में लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले दो गिरफ्तार
गाजियाबाद में थाना लिंक रोड पुलिस व स्वाट टीम ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन गाड़ियां बरामद हुई।

गाजियाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद में थाना लिंक रोड पुलिस व स्वाट टीम ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन गाड़ियां बरामद हुई।

बताया जाता है कि पुलिस सोमवार को सूर्यनगर चौकी क्षेत्र के रंगोली तिराहा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक ब्रेजा कार आती दिखाई दी। इसी दौरान गाड़ी रुकते ही एक आरोपी भाग निकला। जबकि, पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का नाम गुल्फाम और जाहुल है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गाड़ी चोरी की है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गाजियाबाद के लिंक रोड से चोरी कार बरामद की। जबकि, दिल्ली से चोरी की गई एक अन्य गाड़ी भी जब्त की गई।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका चार लोगों का गैंग है। गैंग दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से चार पहिया वाहन और लग्जरी गाड़ी चोरी करते हैं।

आरोपियों ने बताया कि इनका एक साथी महाराज चोरी में साथ रहता था और गाड़ियों को दूसरे राज्यों में बेच देता था। सभी आरोपी चोरी करने से पहले जंगी मोबाइल ऐप से आपस में बात करते थे। इसके बाद मोबाइल अपने घर में छोड़कर चोरी करने निकलते थे।

गैंग वहां चोरी करता था, जहां गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती थी। आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात देर रात 2 बजे से अंजाम दी जाती थी। गैंग गाड़ी चोरी करने के बाद छिपा देते थे। कुछ दिन बाद चोरी की गाड़ी को दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story