अपराध: बेंगलुरु में 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले तीन युवकों पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार
बेंगलुरु, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले कार सवार तीन युवकों पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
घटना राज्य की राजधानी के विद्यारण्यपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। उत्तर-पूर्व के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीसीपी ने कहा, "कार में झंडे लिए यात्रा कर रहे युवकों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे। आरोपियों ने गाड़ी रोकी और हंगामा किया। कार सवार युवकों के साथ भी मारपीट की गई। इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवकों पर हमला करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।"
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित रामनवमी मनाकर लौट रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। पीड़ितों की पहचान विनायक, राहुल और पवन के रूप में हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 8:22 AM IST