राष्ट्रीय: पंजाब में गन हाउस चोरी मामले में दो गिरफ्तार, 12 हथियार बरामद
चंडीगढ़, 6 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने गन हाउस चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 हजार से अधिक किलोमीटर पीछा करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 कारतूसों के साथ 12 हथियार बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को बताया, ''आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के निवासी अजीत सिंह (19) और अमृतसर जिले के एक गांव के निवासी मनदीप कुमार (20) के रूप हुई है।''
पुलिस ने जिन हथियारों को बरामद किया है, उनमें 9 डबल बैरल बंदूकें, तीन पंप एक्शन गन और एक तेज धार वाला हथियार शामिल है।
रिपोर्ट के अनुसार, लुटेरे 21 फरवरी की रात अमृतसर स्थित रॉयल गन हाउस से हथियार समेत कारतूस और नकदी लेकर फरार हो गए थे।
डीजीपी गौरव यादव ने आगे कहा, ''अमृतसर कमिश्नरेट की कम से कम 10 टीमों का गठन किया गया था। तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के बाद पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 हजार से अधिक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।''
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, ''पुलिस टीमों ने इस ब्लाइंड केस की जांच की और उन आरोपियों की निशानदेही की, जो उसी दिन पंजाब से भाग गए थे और अमृतसर लौटने से पहले चंडीगढ़, पानीपत (हरियाणा), दिल्ली, आगरा और अयोध्या गए थे।''
उन्होंने आगे कहा, ''शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने हथियार और कारतूस को एक गड्ढा खोदकर उसमें छिपा दिया था। आरोपी अजीत सिंह ने अक्टूबर 2023 में अपने साथियों के साथ अमृतसर से 4.2 किलोग्राम सोना भी चुराया था। आगे की जांच जारी है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 11:09 AM IST