आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: दिल्ली के चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो बच्चे समेत 4 की मौत

दिल्ली के चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो बच्चे समेत 4 की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इस कदर बेकाबू हो गई कि इसकी जद में आकर चार लोग की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा पांच लोगों को बचा लिया गया है।

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इस कदर बेकाबू हो गई कि इसकी जद में आकर चार लोग की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा पांच लोगों को बचा लिया गया है।

मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मनोज, 28 वर्षीय पत्नी सुमन के रूप में हुई है। मरने वालों में उनके दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 और 5 साल है।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "सुबह 5:22 फोन आया, जिसमें शास्त्री नगर इलाके के सरोजनी पार्क में आग लगने की खबर सामने आई थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस, चार अग्निशमन गाड़ियां, एम्बुलेंस और तीन पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं।

डीसीपी ने कहा, "यह चार मंजिला इमारत है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है। सबसे पहले आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग धुआं-धुआं हो गई। संकरी गलियां होने के बावजूद जैसे-तैसे दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया।"

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद तीन युवक, एक महिला और उसके बच्चों को रेस्क्यू कर हेडगेवार अस्पताल मे भर्ती करवाया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2024 5:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story