दुर्घटना: ओडिशा के सुंदरगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
भुवनेश्वर, 8 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के मुंडाजोर से दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना सामने आई है। दरअसल, वाहन पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
मृतक और घायल झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में अनापासीता के हैं।
बता दें कि गुरुवार की रात लाठीकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटलघाट गांव में 20 लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "जिस पिकअप वैन में यह सभी सवार होकर जा रहे थे, वो ओवरस्पीडिंग की वजह से अपना संतुलन खो बैठी और और सड़क किनारे 10 फीट गहरी जगह में लुढ़क गई। इसके बाद घायलों को राउरकेला स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।"
फिलहाल, 11 घायलों का राउरकेला स्थित सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके दो अन्य गंभीर घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, ताकि उनका बेहतर उपचार हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 3:47 PM IST