अंतरराष्ट्रीय: अमेरिका में हेलीकॉप्टर हादसे में दो सैनिकों की मौत
वाशिंगटन, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रांत मिसिसिपी में प्रशिक्षण के दौरान एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सैनिकों की मौत हो गई।
मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने एक्स पर पोस्ट किया: "मिसिसिपी नेशनल गार्ड को प्रेंटिस काउंटी में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक अपाचे एएच -64 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का सामना करना पड़ा। दुःख की बात है कि हेलीकॉप्टर पर सवार दोनों गार्ड्समैन जीवित नहीं बचे।"
एनबीसी न्यूज ने मिसिसिपी नेशनल गार्ड के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे (भारतीय समय के अनुसार शनिवार रात करीब डेढ़ बजे) जंगली इलाके में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि मिसिसिपी नेशनल गार्ड ने कहा, "इस समय हमारी सबसे बड़ी चिंता यह सुनिश्चित करना है कि मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए उचित हताहत सहायता प्रदान की जाए।" उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Feb 2024 8:29 AM IST