अपराध: पुणे एयरपोर्ट से दो संदिग्ध गिरफ्तार, बैकग्राउंड खंगाल रही है पुलिस
पुणे, 12 अगस्त (आईएएनएस)। पुणे एयरपोर्ट से पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सलीम खान और नसीरुद्दीन खान के तौर पर हुई है।
दोनों संदिग्ध फर्जी टिकट से इंडिगो के विमान से उड़ान भरने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध पुणे से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाले थे।
पुलिस ने इन दोनों को कस्टडी में लिया है। पुलिस इन दोनों संदिग्ध से लगातार पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या इनका कनेक्शन किसी आतंकी संगठन से है। वहीं, पुलिस द्वारा सभी एंगल खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, ये दोनों संदिग्ध फर्जी टिकट से पुणे से लखनऊ के लिए उड़ान क्यों भरने वाले थे, इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी, अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
यहां बता दें कि इससे पहले पुणे एयरपोर्ट से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था। जांच के दौरान उसके पास से पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ। लेकिन, उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पुलिस को उस पर शक हुआ। जब उससे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि वह अपनी सीट के नीचे छुपाकर सोने के पेस्ट का एक पैकेट लाया था। बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये की थी। दुबई से बड़ी सावधानी से वह पेस्ट छिपाकर लाया था।
इसी तरह पुणे एयरपोर्ट पर एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उस पर सीआरपीएफ के जवानों को शक हुआ। जब जांच की गई तो उसके पास से विदेशी करेंसी मिली। पुलिस द्वारा विदेशी करंसी को जब्त कर लिया गया है। संदिग्ध के चेक इन बैग से करीब 57,500 रियाल विदेशी करेंसी मिली थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 3:28 PM IST