मनोरंजन: नोरा फतेही ने शेयर किया 'आई एम बॉसी' का बीटीएस वीडियो, कहा- 'आप मुझे रोक नहीं सकते'
मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। अपने म्यूजिक वीडियो 'आई एम बॉसी' को लेकर एक्ट्रेस नोरा फतेही चर्चाओं में हैं।
नोरा ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो के लिए अपने बाल और मेकअप कराते हुए बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो शेयर किया। वीडियो में बैकग्राउंड में उनका गाना बज रहा है।
कैप्शन में उन्होंने लिखा: "आप मुझे रोक नहीं सकते।"
ट्रैक का ऑडियो फॉर्मेट दिसंबर में जारी किया गया था और म्यूजिक वीडियो एक सप्ताह पहले रिलीज किया गया। इसमें नोरा एनर्जी से भरपूर डांस कर रही हैं।
इस सॉन्ग को इंटरनेशनल कोरियोग्राफर जोजो गोमेज ने कोरियोग्राफ किया है, जो पहले बेयोंसे, ब्रिटनी स्पीयर्स, जस्टिन बीबर, डेमी लोवाटो, जे. बल्विन और बैकस्ट्रीट बॉयज के साथ सहयोग कर चुके हैं।
एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो नोरा विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'क्रैक- जीतेगा तो जिएगा!' में नजर आएंगी। इसमें अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी हैं।
एड्रेनालाईन रशिंग स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है और यह 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Feb 2024 12:48 PM IST