मनोरंजन: अपने एक्टिंग करियर से खुश हैं 'उड़ारियां' स्टार अविनेश रेखी

अपने एक्टिंग करियर से खुश हैं उड़ारियां स्टार अविनेश रेखी
टीवी सीरियल 'उड़ारियां' में एक्टर अविनेश रेखी के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। ऑडियंस की ओर से उन्हें शानदार फीडबैक मिल रहा है। अपने करियर को लेकर एक्टर ने कहा कि उन्होंने स्क्रीन पर कई तरह के रोल्स निभाए हैं और कई शो में काम भी किया है। वह अपने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी खुश हैं।

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। टीवी सीरियल 'उड़ारियां' में एक्टर अविनेश रेखी के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। ऑडियंस की ओर से उन्हें शानदार फीडबैक मिल रहा है। अपने करियर को लेकर एक्टर ने कहा कि उन्होंने स्क्रीन पर कई तरह के रोल्स निभाए हैं और कई शो में काम भी किया है। वह अपने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी खुश हैं।

'उड़ारियां' में अविनेश सरबजीत के किरदार में हैं।

अविनेश ने कहा, "मैं अपने अब तक के सफर से काफी खुश हूं। जिस तरह के शो और किरदार मैंने किए हैं और जो ऑफर्स मुझे मिले हैं, वे मेरे लिए सौभाग्य की बात है।''

एक्टर ने कहा कि उन्हें नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है।

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने करियर के दौरान अच्छे अवसर मिले, इसलिए कोई पछतावा नहीं है, लेकिन मुझे नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है, क्योंकि इससे हम अपने आप को बेहतर बना सकते हैं।"

एक्टर ने खुलासा किया कि वह किन बातों को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट्स को चुनते हैं?

अविनेश ने कहा, ''किसी शो की सफलता कहानी और किरदार पर निर्भर होती है। मैं ज्यादातर अपने दिल की सुनता हूं, और जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर शो और किरदार ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं किया है और मुझे कुछ अलग करने का मौका दे रहा है, तो मेरा झुकाव ज्यादातर उस प्रोजेक्ट की ओर बढ़ जाता है।''

'उड़ारियां' का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने बैनर ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत किया है।

शो में अदिति भगत और श्रेया जैन लीड रोल में हैं।

'उड़ारियां' कलर्स पर प्रसारित होता है।

करियर की बात करें तो अविनेश ने साल 2012 में 'छल शह और मात' से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन लोकप्रियता उन्हें साल 2019 में आए सीरियल 'छोटी सरदारनी' से हासिल हुई। उन्होंने इस शो में 'सरब' का किरदार निभाया। वह 'मधुबाला-एक इश्क एक जुनून', 'मैं ना भूलूंगी', 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप', 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Jun 2024 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story