राष्ट्रीय: बोम्मई ने सिद्दारमैया सरकार के बजट को 'झूठ का पुलिंदा' करार दिया
बेंगलुरु, 16 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री के. सिद्दारमैया का बजट उनकी सरकार की 'विफलताओं' को छिपाने के लिए 'झूठ का पुलिंदा' है।
भाजपा नेता ने सीएम सिद्दारमैया पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''केंद्र पर हमला करके और झूठे दावे करके वित्तीय विवरण की पवित्रता को नष्ट कर दिया है।''
भाजपा नेता ने दावा किया कि पिछले साल की तुलना में कर्ज लिए गए 25 हजार करोड़ रुपये में से केवल एक हजार करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं।
पूर्व सीएम बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक सरकार ऊंची ब्याज दर पर कर्ज ले रही है और उसे अनुत्पादक कामों पर खर्च कर रही है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र सरकार से सभी अनुदान मिले हैं। लेकिन राज्य का कर संकलन गिर गया है। इस पर पर्दा डालने के लिए राज्य सरकार ने झूठ का पुलिंदा पेश कर बजट पेश किया है।
विशेष घटक योजना (एससीपी)/जनजातीय उपयोजना (टीएसपी) और शिक्षा एवं सिंचाई के लिए कोई अनुदान नहीं था। कांग्रेस ने कर्नाटक को दिवालिया बना दिया है।
भाजपा नेता ने कहा कि वे सिर्फ चुनावी मकसद से केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। कर्नाटक के इतिहास में पहली बार, विपक्षी दल ने बजट प्रस्तुति का बहिष्कार किया है। मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों के सामने रखा जाएगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2024 9:43 PM IST