अंतरराष्ट्रीय: यूक्रेन ने मार्शल लॉ की अवधि नवंबर तक बढ़ाई
कीव, 24 जुलाई (आईएएनएस)। सांसद यारोस्लाव जेलेजन्याक ने बताया कि यूक्रेन की संसद ने देश में मार्शल लॉ को 9 नवंबर तक बढ़ा दिया है।
यारोस्लाव जेलेजन्याक ने मंगलवार को टेलीग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मार्शल लॉ की अवधि बढ़ाने का समर्थन 450 में से 339 सांसदों ने किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संसद ने जनसंख्या के सामान्य सैन्य लामबंदी को 90 दिनों के लिए बढ़ाने संबंधी एक अलग विधेयक को भी मंजूरी दे दी है, जिसकी समयसीमा 11 अगस्त को समाप्त हो रही है।
रूस के साथ युद्ध के मद्देनजर यूक्रेनी संसद ने फरवरी 2022 में मार्शल लॉ लागू किया था और लामबंदी की घोषणा की थी।
आपको बता दें, हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अदालत द्वारा दोषी करार दिये जा चुके कुछ सजायाफ्ता अपराधियों को देश के सशस्त्र बलों में शामिल होने की अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को हस्ताक्षरित कानून कुछ श्रेणियों के दोषियों को मार्शल लॉ के दौरान एक अनुबंध के तहत सैन्य सेवा के लिए भर्ती करने की अनुमति दी है। इस कानून 8 मई 2024 को संसद ने पारित किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2024 9:12 AM IST