राजनीति: हरियाणा में भाजपा लगाएगी जीत की हैट्रिक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
चंडीगढ़, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में है। भाजपा जहां अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताकर रिझाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस बीजेपी सरकार की कमियों को गिनाकर अपने लिए सत्ता का मार्ग प्रशस्त करने में लगी है।
इस बीच, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी दफ्तर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सभी को आगामी चुनाव में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी सूबे की सभी 90 सीटों पर जीत का पताका फहराने जा रही है। वहीं, कांग्रेस के संदर्भ में कहा कि एक बार फिर इस पार्टी को हार का मुंह देखना होगा।
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश की सभी सीटों पर रैली की जाए। इसके अलावा, हम लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें अब तक नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से रूबरू कराएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार हम जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे में जीत का दुर्ग स्थापित करने के मकसद से पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। इस दिशा में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ साथ लगे हुए हैं। ”
उन्होंने कहा, “कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में रैली की थी। वो आगामी दिनों में विभिन्न जिलों में रैली करेंगे। हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा तीसरी बार जीत दर्ज करेगी। वे दो महीने से हरियाणा में घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें तीसरी दफा नेतृत्व की कमान सौंपे जाने का फैसला देश की जनता ने किया। मैं जब कभी-भी हरियाणा आता हूं, तो यहां के जमीनी विकास को देखता हूं। लोगों में मुझे उत्साह देखने को मिलता है। पिछले 10 सालों में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए किए गए विकास कार्यों के बारे में मुझे जानकारी मिल रही है। मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार ने हरियाणा में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।”
उन्होंने कहा, “नायब सिंह सैनी सरकार ने प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति करने का काम किया है। हमारी प्रतिद्वंदी कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ चुका है। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने अमेरिका मे कहा था कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो आरक्षण को खत्म किया जाएगा, लेकिन यह उनकी कोई नई रणनीति नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा की जनता बीजेपी को मौका देगी।”
उन्होंने कहा, “हरियाणा में मुख्यमंत्री पद का चेहरा नायब सिंह सैनी ही होंगे, क्योंकि उनके नेतृत्व में प्रदेश में उल्लेखनीय विकास हुआ है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2024 9:25 PM IST