राजनीति: राहुल गांधी के खिलाफ जंतर-मंतर पर 'हिंदू शक्ति संगम' का होगा आयोजन
नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में विरोध लगातार जारी है।
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं के अपमान के विरोध में अब विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले कई हिंदू संगठनों और साधु-संत 9 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'हिंदू शक्ति संगम' कार्यक्रम करेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी के बयान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) और विभिन्न प्रदेशों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देशभर में सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था और कांग्रेस नेता से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की थी।
राहुल गांधी के बयान को लेकर एक ओर भाजपा जहां राजनीतिक रूप से देशभर में अभियान चलाकर राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरना चाहती है, वहीं, विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठन हिंदुओं के अपमान के मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर सामाजिक स्तर पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हिंदुओं के अपमान के मुद्दे पर हिंदू समाज के बीच एक संदेश दिया जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2024 6:06 PM IST