राजनीति: रामगोपाल पर ओपी राजभर का हमला, बोले-उनकी सरकार में हुए 815 दंगे
वाराणसी, 29 नवंबर (आईएएनएस)। यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के उत्तर प्रदेश के संभल में दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब रामगोपाल यादव की सरकार थी, तब यूपी में 815 दंगे हुए। क्या यह सब भूल गए ये लोग।
शुक्रवार को वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर हमलावर ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव पर निशाना साधा। संभल में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इसे हवा दे रहे हैं। दरअसल सपा और कांग्रेस के लोग कुंदरकी में भाजपा को मुस्लिम वोट मिलने से परेशान हैं।
उन्होंने सपा के वरिष्ठ रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में 815 दंगे हुए थे और करीब 1300 लोगों की जनहानि हुई थी। जिस कांग्रेस के साथ वह हैं, उसने आपातकाल लगाकर लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था। उन्होंने ईवीएम को लेकर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि करहल और सीसामऊ में क्या मशीन गड़बड़ नहीं हुई। दरअसल यह लोग चुनाव के पहले नौ की नौ सीट जीत रहे थे। जब जनता ने इन्हें वोट नहीं दिया, तो यह लोग ईवीएम का रोना रो रहे हैं।
राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बात तो पीडीए की करते हैं, लेकिन जब टिकट देना होता है तो परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का इस्तेमाल करते हैं। अभी हाल में हुए उपचुनाव में यह देखने को मिला। कटेहरी में लालजी वर्मा का परिवार, करहल में अखिलेश का परिवार और अभी अयोध्या की मिल्कीपुर में होगा तो वहां भी परिवारवाद ही रहेगा, तो क्या बाकी लोग झुनझुना बजाने के लिए हैं। राजभर ने कांग्रेस और सपा गठबंधन को लेकर कहा कि हमेशा बड़ा पेड़ छोटे को प्रभावित करता है।
-- आईएएनएस
विकेटी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Nov 2024 3:15 PM IST