राष्ट्रीय: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला
हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं।

चंडीगढ़, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं।

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस अर्शदीप सिंह चावला को करनाल के मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस एकेडमी के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस कृष्ण कुमार राव को रोहतक का एडीजीपी बनाया गया है और अमिताभ सिंह ढिल्लों को हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

आईपीएस सौरभ सिंह को एडीजीपी 'सीपीटी एंड आर', भोंडसी के पद पर नियुक्त किया गया है। सिबाश कबिराज को अंबाला रेंज के आईजीपी की जिम्मेदारी मिली है। सरकार ने सतिंदर कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त और गौरव को ईस्ट गुरुग्राम का डीसीपी बनाया है। आईपीएस मयंक गुप्ता को रेवाड़ी का एसपी नियुक्त किया गया है।

हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा की भाजपा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य में 1993 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो और एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी थी। वहीं, 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को एडीजीपी/सीआईडी नियुक्त क‍िया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Dec 2024 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story