राष्ट्रीय: दरोगा के बेटे पर लगा आरोप, कार मांगकर ले गया था, तीन को कुचला, 1 की मौत
ग्रेटर नोएडा, 27 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन, बताया जा रहा है कि कार को एक दरोगा का लड़का मांगकर ले गया था।
कार मालिक का कहना है कि पुलिस ने दरोगा के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए लिखा है कि दीपक कुमार ने थाने में शिकायत दी है। शिकायत के मुताबिक दीपक कुमार का भाई जितेंद्र कुमार 26 जनवरी को अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आइटीबीपी कैंप के सामने गया था। जितेंद्र कुमार के साथ निशांत कुमार और उपेंद्र भी थे।
जब वह आइटीबीपी कैंप के सामने मूंगफली लेने गए तो वहां पर एक ब्रेजा गाड़ी आई। एफआईआर के अनुसार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके भाई को टक्कर मार दी। इस घटना में उनका भाई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, वहां पर डॉक्टरों ने उनके भाई जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।
एफआईआर में लिखा है कि ब्रेजा गाड़ी को मूल रूप से लखनावली गांव का रहने वाला भोला पुत्र प्रेम फौजी चला रहा था। इसके अलावा गाड़ी में नितिन शर्मा और एक अज्ञात बैठा हुआ था।
एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भोला और उसके साथियों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी।
इस सड़क हादसे में बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार को एक दरोगा का बेटा मांगकर ले गया था। दरोगा के बेटे ने लापरवाही से कार चलाते हुए तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गई। इस मामले में भोला के परिजनों ने उच्च पुलिस अफसरों ने इंसाफ की गुहार लगाई।
मामले में सूरजपुर थाना प्रभारी पुष्पराज का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी इस मामले में विवेचना की जा रही है। अगर विवेचना में दरोगा के बेटे का नाम शामिल होता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2024 8:56 PM IST