राष्ट्रीय: नोएडा के सोसाइटी के कचरे में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा, 7 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा की एक सोसाइटी के कचरे में एक नवजात का शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। किसने इस नवजात का शव कचरे में रखा है, पुलिस संजीदगी से इसकी जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-107 स्थित एटीएस वन हमलेट सोसाइटी में रखे डस्टबीन पर कुछ परिंदे मंडरा रहे थे। संदेह होने पर सिक्योरिटी गार्ड ने डस्टबीन में जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का शव डस्टबीन में पड़ा हुआ था। सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत सोसाइटी के पदाधिकारी को दी।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस मामले का खुलासा करने के लिए सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। अस्पताल और क्लिनिक के ज़च्चा बच्चा वार्ड के रजिस्टर चेक किए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Feb 2024 9:07 PM IST