लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया चुनावी तैयारियों का जायजा
देश के 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम थम गया।

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम थम गया।

इस बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। सूत्रों की माने तो बैठक में उन लोकसभा सीटों को लेकर विशेष चर्चा की गई जिन पर 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होना है।

भाजपा के चुनावी अभियान में बूथ मैनेजमेंट, पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्रों की प्रमुख भूमिका होती है। भाजपा 370 और एनडीए 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी इस बार भी बूथ मैनेजमेंट पर खासा ध्यान दे रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार की बैठक में बूथ मैनेजमेंट के साथ-साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई है। भाजपा की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवा और महिला मतदाताओं से वोट करवाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाए।

जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय संयुक्त संगठन महासचिव शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, अरुण सिंह, तरुण चुग एवं विनोद तावड़े और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया के सह प्रभारी संजय मयूख मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 April 2024 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story