राजनीति: लालू के दावे पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार, बोले- कुछ नहीं होने वाला
पटना, 6 जुलाई (आईएएनएस)। एनडीए के सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर तंस कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार अगस्त में गिर जाएगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव जितना इस तरह का दावा करेंगे, उतना ही केंद्र सरकार की आयु बढ़ेगी। अगर लालू के इस तरह से कहने से सरकार गिरनी होती, तो अब तक गिर चुकी होती, उनके ऐसा कहने से कुछ नहीं होने वाला। वो ऐसे भी कुछ ना कुछ कहते ही रहते हैं।
वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “लालू यादव को कुछ भी पता नहीं है। अगर होता तो निसंदेह वो इस तरह के दावे नहीं करते। केंद्र सरकार पूरी तरह से मजबूत है। हमारी सरकार गिरने वाली नहीं है। हम पूरी मजबूती के साथ सरकार चलाएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम अपनी सरकार बनाएंगे।“
इससे पहले, बीजेपी नेता सुशील सिंह ने भी बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था, “यह बढ़ती उम्र का असर है। आमतौर पर जब किसी व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, तो वो इस तरह के खोखले दावे करने लग जाता है, जैसा कि लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं। मैं आरजेडी के कार्यकर्ताओं से यही कहना चाहूंगा कि वो अपने पार्टी प्रमुख के बयान को नोट करके रख लें, ताकि जब उनकी बात झूठी निकले, तो उनके पास दिखाने के लिए सबूत हो। वैसे भी लालू यादव अपनी कही बातों से मुंह मोड़ने के लिए भी राजनीतिक गलियारों में कुख्यात हैं। उन्हें कई बार खुद ही याद नहीं रहता है कि मैंने पहले क्या कहा था।“
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी यादव के बयान पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, “लगता है कि लालू यादव अब राजनीति छोड़कर भविष्यवक्ता बन गए हैं। वो अब भविष्यवाणी करने लग गए हैं। लिहाजा मैं बिहार के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वो राजनीति छोड़कर भविष्यवाणी का काम शुरू करें, ताकि लोग उनके पास अपनी जन्म कुंडली लेकर आएं और वो (लालू) लोगों को बता सकें कि उनके साथ भविष्य में क्या होने जा रहा है।“
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने भी लालू प्रसाद यादव के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “वो यही कहकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उलझाए रखेंगे। पांच सालों तक इन्होंने कोई तैयारी नहीं की और अब यह तैयारी करने जा रहे हैं। “
चिराग ने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार पांच साल तक अपना कार्यकाल बिना किसी चूक के साथ पूरा करेगी। आगामी पांच साल में पिछले पांच सालों की तर्ज पर कई ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे, जो कि देश की दशा व दिशा निर्धारित करने में अहम भूमिका अदा करने जा रहे हैं।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (5 जुलाई) को राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था, "मोदी सरकार पांच साल में गिर जाएगी। यह सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।" लालू ने दावा किया, " नीतीश कुमार के दिन पूरे हो चुके हैं।" इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश भी दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2024 5:26 PM IST