स्वास्थ्य/चिकित्सा: यूएस एफडीए ने अपडेटेड एमआरएनए कोविड-19 वैक्सीन को दी मंजूरी

यूएस एफडीए ने अपडेटेड एमआरएनए कोविड-19 वैक्सीन को दी मंजूरी
वर्तमान कोविड वेरिएंट्स से बचने के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अपडेटेड एमआरएनए कोविड-19 टीकों को मंजूरी दी है।

लॉस एंजेलिस, 23 अगस्त (आईएएनएस)। वर्तमान कोविड वेरिएंट्स से बचने के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अपडेटेड एमआरएनए कोविड-19 टीकों को मंजूरी दी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एफडीए ने कहा कि अपडेटेड वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट केपी.2 स्ट्रेन पर वार करेगी।

एफडीए के सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवैल्यूएशन एंड रिसर्च के निदेशक पीटर मार्क्स ने कहा, ''कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हुई है और इस वायरस से बचने के लिए वैक्सिनेट हो चुके लोगों को हम सलाह देते हैं कि वह अपडेटेड कोविड-19 वैक्सीन लगवा कर खुद को सुरक्षित करें।''

एफडीए ने कहा, ''अपडेटेड कोविड-19 वैक्सीन में कोमिरनाटी और स्पाइकवैक्स शामिल हैं। यह 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए हैं। वहीं मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन और फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन 6 महीने से 11 साल तक के बच्चों के लिए है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2024 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story