राजनीति: अमेरिकी सेना ने यमन में दो हौथी ड्रोन और तीन मिसाइलें नष्ट की
सना, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बताया कि उसकी सेना ने पिछले 24 घंटों में यमन में हौथी के ठिकानों पर हमले किए हैं जिसमें दो ड्रोन, एक ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन और तीन एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है।
सेंट्रल कमांड ने एक्स पर कहा, "ये हथियार अमेरिकी और संयुक्त सेना बल के साथ-साथ इस क्षेत्र में मौजूद व्यापारिक जहाजों के लिए खतरा थे।"
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी यमन के ज्यादातर हिस्से पर हौथी ग्रुप का कब्जा है। हौथी ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
हौथी ग्रुप ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि उसने अदन की खाड़ी में दो अमेरिकी युद्धपोतों और लाल सागर में एक अन्य जहाज पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए थे। साथ ही दावा किया था कि ये हमले सटीक थे।
अमेरिका ने हौथी के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की।
पिछले साल नवंबर से हौथी ग्रुप गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उन जहाजों को निशाना बना रहा है जिनके बारे में उसका दावा है कि वे इजरायल से जुड़े हैं।
जवाब में, जलक्षेत्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश नौसेना ने हौथी ग्रुप को रोकने के लिए जनवरी से ही उसके ठिकानों पर लगातार हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 10:50 AM IST