राष्ट्रीय: देश के पांच बड़े हवाई अड्डों पर 'ब्रांड यूपी' का होगा प्रमोशन

देश के पांच बड़े हवाई अड्डों पर ब्रांड यूपी का होगा प्रमोशन
उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के पांच बड़े एयरपोर्ट्स पर 'ब्रांड यूपी' के प्रमोशन की तैयारी की है जिसे भविष्य में अन्य हवाई अड्डों पर भी बढ़ाया जा सकता है।

लखनऊ, 28 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के पांच बड़े एयरपोर्ट्स पर 'ब्रांड यूपी' के प्रमोशन की तैयारी की है जिसे भविष्य में अन्य हवाई अड्डों पर भी बढ़ाया जा सकता है।

राज्य पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में दिल्ली और मुंबई के इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टर्मिनल्स के अराइवल तथा डिपार्चर सेक्शन समेत एयरपोर्ट के विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों में बड़े डिस्प्ले बोर्ड्स के माध्यम से 'ब्रांड यूपी' को प्रमोट किया जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशंस और उत्तर प्रदेश के टूरिज्म परिदृश्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार, कोलकाता, कोयंबटूर और इंदौर के विभिन्न टर्मिनल्स पर भी 'ब्रांड यूपी' के प्रमोशन को तरजीह दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन अनुसार, दिल्ली के टी3 डोमेस्टिक अराइवल और डोमेस्टिक डिपार्चर पर विभिन्न प्रकार के 60-60 डिस्प्ले सिस्टम, टी3 के इंटरनेशनल अराइवल और डिपार्चर पर क्रमशः 40 और 25 डिस्प्ले सिस्टम, दिल्ली के टी2 डोमेस्टिक अराइवल और डिपार्चर पर 28 डिस्प्ले सिस्टम तथा टी1 के डोमेस्टिक डिपार्चर पर 32 डिस्प्ले सिस्टम का संचालन किया जाएगा।

इसी प्रकार, कोलकाता एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक अराइवल टर्मिनल पर 15 डिस्प्ले सिस्टम तथा डिपार्चर समेत विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों पर 58 स्क्रीन्स का संचालन किया जाएगा।

कोयंबटूर के अराइवल, बैगेज क्लेम, डिपार्चर, एसएचए हॉल और फर्स्ट फ्लोर पर कुल 20 डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना और संचालन का कार्य होगा। इंदौर एयरपोर्ट के डिपार्चर और अराइवल, बस गेट और रेंटल एरिया में 36 डिस्प्ले स्क्रीन्स का स्थापना और संचालन होगा।

मुंबई के टी2 के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल पर 56, डोमेस्टिक डिपार्चर पर 58 तथा इंटरनेशनल डिपार्चर टर्मिनल्स पर 40 डिस्प्ले सिस्टम लगाकर 'ब्रांड यूपी' को प्रमोट किया जाएगा। इन सभी कार्यों को एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जाएगा जिसकी नियुक्ति और कार्यावंटन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, एयरपोर्ट्स और ज्यादा फुटफॉल वाले डेस्टिनेशंस पर पहले से ही उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस का प्रदर्शन किया ही जा रहा है, मगर अब इसे देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट्स पर भी दिखाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story