उत्तराखंड के धराली और हर्षिल आपदा में पीड़ित लोगों को नहीं मिल रही सरकारी सहायता गणेश गोदियाल
देहरादून, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर धराली और हर्षिल में आई आपदा पर सरकार को घेरते हुए लोगों की सहायता न करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि बीते दिन ही धराली और हर्षिल में आई आपदा की स्थिति को देखकर वे देहरादून लौटे हैं और स्थिति बेहद गंभीर है। लोगों को सरकार की तरफ से उतनी सहायता नहीं मिल रही है जितनी उनको आवश्यकता है।
गोदियाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करण माहरा को धराली जाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि चार महीने बाद भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) ने वही बातें कही हैं जो पहले करण माहरा ने कही थी और अब वह बात सबके सामने आ चुकी है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के हर नेता ने चार महीने में धराली और अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लोगों के दुखों को साझा किया। लेकिन जब कांग्रेस धराली पहुंची, तो प्रदेश सरकार ने अचानक इंटरनेट बंद कर दिया था। यह दर्शाता है कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने आपदा में लापता हुए शवों को ढूंढने के लिए कोई प्रयास नहीं किया और सिर्फ 38 लोगों को ही मुआवजा देने का प्रयास किया है, जबकि बाकी प्रभावितों को छोड़ दिया गया है।
उन्होंने सवाल किया, "क्या सरकार केवल अपना पेट भरने के लिए बनी है या लोगों के दुख-दर्द को दूर करने के लिए?"
गणेश गोदियाल ने कहा कि धराली में सरकार ने जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया। स्थानीय लोगों के हालात बेहद खराब हैं और सरकार ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है। धराली के लोग आज भी जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हर्षिल में बनी झील के लिए भी सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार ने इसके लिए कोई रोड मैप नहीं तैयार किया है, जिससे भविष्य में और भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। गणेश गोदियाल ने सरकार से मांग की कि वह धराली और हर्षिल के प्रभावितों के लिए तत्काल कदम उठाए और उन्हें न्याय दे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2025 3:38 PM IST












