उत्तराखंड में 250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, सुबह घायल युवक को निकाला
अल्मोड़ा, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में अल्मोड़ा के ताकुला हाईवे पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सिरकोट से करीब एक किलोमीटर आगे डांठ गधेरे के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसके बाद युवक रातभर खाई में ही फंसा रहा।
सुबह होते ही जब एक ग्रामीण ने खाई में गिरी हुई कार देखी तो उसने आस-पास के ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंचे।
एसडीआरएफ की टीम ने गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला, तो कटर की मदद से कार का दरवाजा काटा गया और युवक को सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायल युवक को सड़क तक लाया गया, जहां से उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि सिरकोट के पास लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरी हुंडई कार में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। लॉक गाड़ी को आयरन कटर की मदद से काटकर रेस्क्यू टीमों ने घायल युवक को सुरक्षित निकाला। घायल की पहचान नंदा देवी निवासी सागर वर्मा के रूप में हुई है।
रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक पंकज सिंह, ओम प्रकाश, मुकेश सिंह, आनन्द सिंह, विमल टम्टा, धीरेन्द्र सिंह शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल सागर के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। सुनसान जगह होने के चलते युवक रातभर खाई में में फंसा रहा। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं हादसे की भी जांच की जा रही है। इसके लिए एक टीम का गठन किया जा रहा है, जो पूरे मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2025 2:26 PM IST












