बॉलीवुड: अपारशक्ति खुराना की मां के लिए वाणी कपूर ने शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत कलाकारों में से एक हैं वाणी कपूर... उनकी अदाकारी और अदाओं के लाखों लोग दिवाने है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इस बीच उन्होंने एक्टर अपारशक्ति खुराना की मां के लिए एक पोस्ट शेयर किया।
वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अपारशक्ति और आयुष्मान खुराना की मां के प्रति आभार जताया और घर पर बनी पारंपरिक पंजाबी मिठाई 'पिन्नी' बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
वाणी ने 'पिन्नी' की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में अपारशक्ति को टैग करते हुए लिखा, ''मेरी तरफ से आपकी मां को धन्यवाद...ये बहुत टेस्टी है''
अपारशक्ति ने भी पोस्ट को रीशेयर किया और रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ लिखा, "वाह!"
पिन्नी एक नॉर्थ इंडियन मिठाई है जो गेहूं के आटे, घी, चीनी और सूखे मेवों से बनाई जाती है।
एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो वाणी एक्ट्रेस बनने से पहले आईटीसी के होटल में जॉब करती थी। एक बार होटल में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग देखने के बाद उनकी दिलचस्पी फिल्मों में काम करने की हुई और मायानगरी मुंबई में आ गई।
फिल्मों के लिए लगातार उनका स्ट्रगल एक दिन रंग लाया और उन्हें यशराज की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' ऑफर हुई। वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वह 'वॉर', 'बेल बॉटम', 'बेफिक्रे', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में दिखीं।
फिलहाल, वह फिल्म 'खेल-खेल में' को लेकर चर्चाओं में है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, एमी वर्क, आदित्य सील, प्रग्या जायसवाल और फरदीन खान के साथ नजर आएंगी।
इसके अलावा उनके पास 'रेड 2' और 'बदतमीज गिल' भी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2024 1:36 PM IST