मनोरंजन: 'ब्लडी इश्क' की कहानी को लेकर एक्‍टर वर्धन पुरी ने कहा, विक्रम भट्ट इसमें माहिर

ब्लडी इश्क की कहानी को लेकर एक्‍टर वर्धन पुरी ने कहा, विक्रम भट्ट इसमें माहिर
अमरीश पुरी के पोते एक्‍टर वर्धन पुरी ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'ब्लडी इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है। इसको लेकर एक्‍टर ने कहा है कि यह फिल्म उस दुनिया से संबंधित है जिसमें विक्रम भट्ट माहिर हैं।

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। अमरीश पुरी के पोते एक्‍टर वर्धन पुरी ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'ब्लडी इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है। इसको लेकर एक्‍टर ने कहा है कि यह फिल्म उस दुनिया से संबंधित है जिसमें विक्रम भट्ट माहिर हैं।

एक्‍टर वर्धन ने कहा, ''फिल्‍म की फोटोग्राफी पूरी हो चुकी है। विक्रम भट्ट, महेश भट्ट और मेरी को-स्‍टार अविका गोर के साथ काम करना मेरे लिए एक बेहतर अनुभव है। मैं इसे हमेशा महत्‍व दूंगा।''

फिल्‍म के बारे में बात करते हुुए वर्धन ने कहा, "फिल्म एक ऐसी दुनिया से संबंधित है जिसमें विक्रम को महारत हासिल है। उन्‍हें रोज काम करते देखना मेरे लिए चीजों को सीखने का एक खास मौका था।''

इसके बाद एक्‍टर ने अपनी को-स्‍टार अविका की तारीफ करते हुए कहा, “इतनी सम्मोहक कहानी, इतनी अनुभवी तकनीकी टीम और अविका जैसी को-स्‍टार के साथ काम करना वास्तव में अविश्वसनीय था। हम सभी का दृढ़ विश्वास है कि हम एक बेहतर फिल्‍म पर काम कर रहे हैं।

एक्‍ट्रेस अविका पहले 'उय्यला जमपाला' और 'एक्कादिकी पोथावु चिन्नावदाहस' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। 'ब्लडी इश्क' उनकी भट्ट परिवार के साथ दूसरी फिल्‍म है।

वर्धन कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' में भी दिखाई देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 March 2024 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story