बॉलीवुड: दिलजीत दोसांझ पर हटा अस्थायी बैन, तो वरुण धवन ने शेयर की 'बॉर्डर 2' सेट से तस्वीरें

दिलजीत दोसांझ पर हटा अस्थायी बैन, तो वरुण धवन ने शेयर की बॉर्डर 2 सेट से तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इस बीच उन्होंने अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ पर लगे अस्थायी बैन को हटाए जाने के बाद फिल्म के सेट से एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की।

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इस बीच उन्होंने अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ पर लगे अस्थायी बैन को हटाए जाने के बाद फिल्म के सेट से एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की।

वरुण धवन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि इसमें किसी भी एक्टर का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। शेयर की गई तस्वीरों में एक फोटो सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर आहान शेट्टी की है। इसमें वह आर्मी की वर्दी में दिख रहे हैं। फोटो में सिर्फ उनका हाथ नजर आ रहा है। हाथ और वर्दी दोनों मिट्टी से सने हैं।

वहीं, दूसरी तस्वीर भी कुछ ऐसी ही हैं, जिसमें वर्दी और हाथ दोनों मिट्टी में सने हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने छोटा सा कैप्शन लिखा - 'बॉर्डर 2'।

वरुण धवन का पोस्ट उस समय आया है जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने दिलजीत दोसांझ पर लगाया गया अस्थायी बैन कुछ समय के लिए हटा लिया।

बता दें कि 'सरदार जी 3' में पाक कलाकार के साथ काम करने पर उठे विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर रोक लगा दी गई थी। अब उन्हें सिर्फ 'बॉर्डर 2' फिल्म में काम करने की इजाजत दी गई है, बाकी फिल्मों में काम करने पर अब भी रोक लगी हुई है।

एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने बताया कि 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुद फेडरेशन से अपील की कि दिलजीत को इस फिल्म की शूटिंग करने दी जाए। उनकी अपील के बाद ही बैन को इस फिल्म के लिए अस्थायी रूप से हटा लिया गया।

उल्लेखनीय है कि दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिसके चलते लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। विरोध के कारण यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई है, लेकिन पाकिस्तान समेत कई दूसरे देशों में रिलीज की गई है।

'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। उसमें सनी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे।

'बॉर्डर 2' में सनी देओल लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' का निर्देशन किया था।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा तैयार की जा रही यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story