बॉलीवुड: वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' क्रिसमस पर होगी रिलीज

वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन क्रिसमस पर होगी रिलीज
एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' को नई रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। मेकर्स ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' को नई रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। मेकर्स ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में उन्होंने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ है। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है और वह हथियार लिए कई लोगों से घिरे हुए हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''इस साल क्रिसमस और भी मजेदार होने वाला है। 25 दिसंबर को 'बेबी जॉन' की रिलीज के लिए तैयार हो जाइए।''

इस फिल्म के जरिए कीर्ति सुरेश हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा, इस फिल्म में वामिका गब्बी भी अहम रोल में दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे।

फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है।

फिल्म का निर्माण एटली के ए फॉर एप्पल स्टूडियोज, सिने1 स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज के बैनर तले हो रहा है। इसे प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

बता दें कि 'बेबी जॉन' साल 2016 में आई एटली की सुपरहिट फिल्म 'थेरी' का रीमेक है, जिसमे थलपति विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्‍सन लीड रोल में थे।

'बेबी जॉन' 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सीधे आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' मूवी से टकराएगी। ये फिल्म भी इसी साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

फिल्म 'सितारे जमीन पर' में जेनेलिया देशमुख और आमिर पहली बार एक साथ नजर आएंगे।

वरुण धवन को अब से पहले नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म बीते साल 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

उन्होंने हॉरर कॉमेडी 'मुंज्या' में भी कैमियो किया।

वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'सिटाडेल: हनी बनी' भी शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jun 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story