विज्ञान/प्रौद्योगिकी: वीआर हेडसेट पहनकर ट्रक चलाता दिखा शख्स, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
सैन फ्रांसिस्को, 6 फरवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टेस्ला साइबर ट्रक चलाता हुआ दिख रहा है। शख्स ने हाल ही में एप्पल द्वारा जारी किए गए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) विजन प्रो हेडसेट को पहना हुआ है और वह ट्रक ड्राइव करता नजर आ रहा है। बता दें (वीआर) विजन प्रो हेडसेट अमेरिकी सरकार के लिए सड़क सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय रहा है।
वहीं, परिवहन सचिव पीट बटिगिएग ने गत सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा किया था, जिसके जरिए उन्होंने यह बताने की कोशिश की थी कि अगर आपका वाहन विभिन्न प्रकार के सुरक्षात्मक आवरण जैसे अर्ध या पूर्णतः स्वायत्त ड्राइविंग तकनीक से सुसज्जित है, तब भी आपको एहतियात बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा था, "हालांकि, आज की तारीख में सभी उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणालियां मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सभी चालकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वो गाड़ी चलाते समय खुद को समन्वित-नियंत्रित रखे और पूरा ध्यान ड्राइविंग पर ही रखे।
इस वीडियो को अब तक 24 मिलियन बार देखा जा चुका है, जिसमें टेस्ला ड्राइवर वीआर फ़ील्ड को संतुलित स्थापित करने के लिए अपने हाथों को हिला रहा है।
पिछले हफ्ते, एप्पल ने अपना विज़न प्रो हेडसेट लॉन्च किया था जो बाहरी दुनिया के दृश्य के साथ त्रि-आयामी डिजिटल सामग्री को मिश्रित करने में सक्षम है। हालांकि, कंपनी ने सख्त लहजे में कह दिया था कि गाड़ी चलाते समय इसका इस्तेमाल करना सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरा साबित हो सकता है।
कंपनी ने कहा, इस उपकरण का इस्तेमाल गाड़ी, साइकिल, भारी वाहन या किसी ऐसी परिस्थिति में जहां एकाग्रता की अत्याधिक जरूरत होती है, वहां करने से बचें।
----आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Feb 2024 11:15 AM IST