टेलीविजन: लीप के बाद 'तेरी मेरी डोरियां' में अंगद बना चिड़चिड़ा स्वभाव वाला इंसान विजयेंद्र कुमेरिया
मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया ने शो 'तेरी मेरी डोरियां' में लीप के बाद अपने करेक्टर ग्राफ के बारे में बात करते हुए कहा कि अंगद अब थोड़ा चिड़चिड़ा स्वभाव वाला इंसान बन गया है।
'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी अंगद, साहिबा (हिमांशी पाराशर), अकीर और दिलजीत के इर्द-गिर्द घूमती है।
शो के निर्माताओं ने हाल ही में लीप लेते हुए शो का एक दिलचस्प प्रोमो जारी किया है। वर्तमान ट्रैक में वास्तविकता से अनजान अंगद को अपने बच्चे को खोने का दुख है।
शो में दर्शकों को अंगद का एक अलग रूप देखने को मिलेगा।
विजयेंद्र ने कहा, "अंगद अब चिड़चिड़ा स्वभाव वाला इंसान बन गया है। वह अपनी वास्तविक भावनाओं को हर किसी से छुपाता है और किसी को भी अपना कमजोर पक्ष नहीं दिखाना चाहता। वह दिखाता है कि इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन फिर भी वह साहिबा को याद करता है।''
उन्होंने कहा, "अंगद अंदर से टूट गया है, क्योंकि वह अपने पिता और अपने अजन्मे बच्चे के हादसे से उबर नहीं पा रहा है। उसके अंदर बहुत दुख और गुस्सा है जिसने उसे बेचैन कर दिया है।"
'तेरी मेरी डोरियां' की शूटिंग पंजाब में हो रही है। यह शो स्टारप्लस पर प्रसारित है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 March 2024 4:13 PM IST