राष्ट्रीय: विरार इमारत हादसा बिल्डर और जमीन मालिक पर लापरवाही का आरोप, एफआईआर दर्ज

विरार, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई उपनगर के विरार पूर्व में रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत बुधवार रात करीब 12:10 बजे अचानक गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ और अग्निशमन दल की टीमें 48 घंटे से मलबे से लोगों को निकाल रही हैं। अब तक 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
हादसे के बाद बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ। एनडीआरएफ और स्थानीय अग्निशमन दल ने मिलकर मलबे को हटाया और 9 लोगों को जिंदा बचाया। बाकी लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि इमारत की खराब हालत और निर्माण में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
वसई-विरार महानगरपालिका के सहायक आयुक्त गिलसन घोंसलेविस की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर नितल गोपीनाथ साने (48) और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम की धाराओं 52, 53, 54 के तहत दर्ज हुआ है।
एफआईआर में कहा गया कि 2008-09 में बिना अनुमति के इस इमारत का निर्माण किया गया था। इसमें 54 फ्लैट और 4 दुकानें थीं, जो खराब गुणवत्ता की सामग्री से बनी थीं। इन्हें लोगों को बेच दिया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। साथ ही, घायलों के इलाज के लिए भी सहायता दी जाएगी।
स्थानीय लोग और प्रशासन इस घटना से सकते में हैं। इमारत की जांच के लिए टीम बनाई गई है, ताकि सही कारण पता चल सके। पुलिस जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राहत कार्य अभी भी जारी है और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2025 7:05 PM IST