क्रिकेट: अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों में लंकाशायर के कप्तान होंगे जेम्स एंडरसन

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घरेलू क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं और काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में अगले दो मैचों में वह लंकाशायर की कप्तानी करेंगे।
नियमित कप्तान मार्क हैरिस अपने पहले बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। इसी वजह से एंडरसन को कप्तानी सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद वह फिर से लंकाशायर की कप्तानी संभाल लेंगे। किसी भी पेशेवर टीम की कप्तानी का एंडरसन का यह पहला मौका है।
जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट की वजह से मौजूदा सत्र में केवल एक ही मैच खेल पाए हैं। एंडरसन की कप्तानी में लंकाशायर अपना अगला मैच रविवार से केंट के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ मैच होना है।
एंडरसन ने विटैलिटी ब्लास्ट के 4 मैचों में 10 विकेट लेते हुए अपनी लय हासिल कर ली है। वह इस फॉर्म को अब रेड बॉल में दोहराना चाहेंगे।
लंकाशायर के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया, "एंडरसन ने केवल एक बार कप्तानी की है। वो, दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 गेम था। काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की कप्तानी उनके लिए गर्व और हमारे लिए भी बेहद रोमांचक होगी। उनके पास मैदान पर और बाहर देने के लिए बहुत कुछ है।"
इस सत्र में जेम्स एंडरसन लंकाशायर के तीसरे कप्तान होंगे। सीजन की शुरुआत टीम ने कीटन जेनिंग्स की कप्तानी में की थी। लेकिन, टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इस वजह से उनकी जगह मार्क हैरिस को कप्तानी सौंपी गई। कोच डेल बेनकेनस्टीन भी पद से हट गए थे।
क्रॉफ्ट ने कहा, "यह सीजन में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। सात गेम हो चुके हैं, हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन हमारे पास अभी भी सात गेम हैं, और अभी भी मौका है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 17 Jun 2025 10:47 PM IST