आईपीएल 2024: स्पिनर्स के दम पर निकलेगा हैदराबाद और चेन्नई मैच का परिणाम (प्रीव्यू)

स्पिनर्स के दम पर निकलेगा हैदराबाद और चेन्नई मैच का परिणाम (प्रीव्यू)
यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान पर खेला जाना है और पिछले मैच में यहां हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि चेन्नई के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से केवल पांच में हैदराबाद को जीत मिली है। चेन्नई ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है।

चेन्नई, 4 अप्रैल (आईएएनएस) आईपीएल 2024 के 18वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान पर खेला जाना है और पिछले मैच में यहां हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि चेन्नई के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से केवल पांच में हैदराबाद को जीत मिली है। चेन्नई ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है।

नई गेंद से बेअसर रहे हैं भुवनेश्वर: हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है, लेकिन हैदराबाद में वह पावरप्ले में लगातार बेअसर साबित हुए हैं। 2016 और 2017 आईपीएल में भुवनेश्वर ने हैदराबाद में पावरप्ले में 14 मैचों में आठ विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी छह से कम और औसत 20 से कम का था। हालांकि 2018 से अब तक हैदराबाद में उन्हें 22 मैचों में केवल चार पावरप्ले विकेट मिले हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी सात से अधिक और औसत लगभग 77 का रहा है।

स्पिनर्स के ख़िलाफ़ किसकी आएगी आंधी?: आईपीएल 2022 से अब तक स्पिनर्स के ख़िलाफ़ पांच सबसे सफ़ल बल्लेबाज़ों में से तीन इस मैच में मैदान में दिखाई देंगे। हेनरिक क्लासेन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 2022 से आईपीएल में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 200 के स्ट्राइक-रेट से 344 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 114.6 का रहा है। अभिषेक शर्मा ने भी इस दौरान 166.6 के स्ट्राइक-रेट से 335 रन बनाए हैं। चेन्नई के शिवम दुबे ने 161.1 के स्ट्राइक-रेट और 55.5 की औसत से 332 रन बनाए हैं। जिस भी टीम के स्पिनर्स इन बेखौफ़ बल्लेबाज़ों को रोकने में क़ामयाब होंगे उसके जीतने के चांस अधिक होंगे।

क्या जाडेजा से पहले आएंगे धोनी?:दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलते हुए धोनी ने दिखाया था कि अभी भी उनके अंदर काफ़ी बल्लेबाज़ी बची हुई है। अक्सर धोनी को रवींद्र जडेजा के बाद भेजा जाता है, लेकिन जडेजा के प्रदर्शन को देखते हुए धोनी के बल्लेबाज़ी क्रम पर सवाल उठने लगे हैं। जडेजा ने आईपीएल 2022 से अब तक 25 पारियों में लगभग 24 की औसत और लगभग 134 के स्ट्राइक-रेट से 359 रन बनाए हैं। 2020 और 2021 में जडेजा ने 57.3 की औसत और लगभग 158 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे।

दुबे को कौन सा स्पिनर रोकेगा?: हैदराबाद के पास लेग स्पिनर, ऑफ़ स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर सभी हैं। हालांकि इन सबके ख़िलाफ़ दुबे का प्रदर्शन अदभुत रहा है। आईपीएल 2022 से दुबे ने बाएं हाथ के स्पिनर के ख़िलाफ़ लगभग 185 के स्ट्राइक-रेट और 61 की औसत से रन बनाए हैं और केवल एक ही बार आउट हुए हैं। लेग स्पिनर्स के ख़िलाफ़ भी दुबे का स्ट्राइक-रेट लगभग 180 और औसत 53 की रही है, लेकिन इनके ख़िलाफ़ वह सर्वाधिक तीन बार आउट हुए हैं। ऑफ स्पिनर्स के ख़िलाफ़ दुबे का स्ट्राइक-रेट घटकर 142.1 का हो जाता है, लेकिन औसत 108 का रहा है। इनके ख़िलाफ़ भी वह केवल एक ही बार आउट हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2024 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story