बॉलीवुड: विशाल मिश्रा ने कॉन्सर्ट में गाया 'मस्त मलंग झूम' सॉन्ग, फैंस हुए कायल

विशाल मिश्रा ने कॉन्सर्ट में गाया मस्त मलंग झूम सॉन्ग, फैंस हुए कायल
हाल ही में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में सिंगर विशाल मिश्रा ने अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का पार्टी सॉन्ग 'मस्त मलंग झूम' गाकर सुर्खियां बटोरीं।

मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में सिंगर विशाल मिश्रा ने अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का पार्टी सॉन्ग 'मस्त मलंग झूम' गाकर सुर्खियां बटोरीं।

गाना सुन कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस झूमने लगे। इस गाने को सोनाक्षी सिन्हा, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है।

गाने को विशाल मिश्रा, अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने गाया है।

'मस्त मलंग झूम' को मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इसे जॉर्डन में शूट किया गया है।

'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित बोस रॉय भी हैं।

अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित हैं।

यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2024 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story