सिनेमा: 'मुंज्या' के सेट पर अनुभवी एक्टर सत्यराज के साथ काम करना एक्टिंग क्लास के जैसा शरवरी वाघ
मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में कटप्पा के किरदार में नजर आए साउथ के मशहूर एक्टर सत्यराज भी हैं। एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
शरवरी ने कहा, ''मैं राजामौली सर की बड़ी फैन हूं और उनके कामों की भी। मुझे उनकी फिल्म 'बाहुबली' काफी पसंद है। मैंने उसके सभी पार्ट कई बार देखें हैं। इसलिए, जब मुझे पहली बार पता चला कि सत्यराज सर 'मुंज्या' का हिस्सा हैं, तब मेरी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।''
शरवरी ने सेट पर एक्टर से काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा, ''सत्यराज सर को सेट पर देखना हर दिन एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेने जैसा था। उनका टैलेंट और पैशन हर चीज से बढ़कर है।"
एक्ट्रेस ने बताया कि सत्यराज की जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स ने हर सीन को बेहतरीन बना दिया। उन्होंने कहा, "चाहे वह कॉमेडी सीन हो या इमोशनल मोमेंट, सत्यराज सर बड़ी आसानी से हर सीन में जान डाल देते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''मैं अनुभवी एक्टर के साथ काम करने का मौका पाकर अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे उनके साथ फिर से काम करने का मौका मिलेगा।''
सुपरनैचुरल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। इसमें मोना सिंह और अभय वर्मा लीड रोल में हैं।
फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक कर रहे हैं। 'मुंज्या' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शरवरी ने 2020 में कबीर खान की वॉर ड्रामा सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए' से एक्टिंग में डेब्यू किया। वह लव रंजन और संजय लीला भंसाली की असिस्टेंट भी रहीं। उन्होंने पहले सिनेमा से जुड़ी बारीकियों को जाना और फिर पर्दे पर आकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। वह 'बंटी और बबली 2' में भी नजर आयीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jun 2024 2:00 PM IST