मनोरंजन: ऊटी के सफर के दौरान निर्देशक ने सुनायी थी नोरा फतेही को 'क्रैक' की कहानी

ऊटी के सफर के दौरान निर्देशक ने सुनायी थी नोरा फतेही को क्रैक की कहानी
एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह आखिरी वक्त पर इस फिल्म का हिस्सा बनीं थी।

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह आखिरी वक्त पर इस फिल्म का हिस्सा बनीं थी।

मुंबई के अंधेरी इलाके में एक मल्टीप्लेक्स में अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा कि वह ऊटी जा रही थीं, जब उन्हें निर्देशक आदित्य दत्त का फोन आया।

एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं ऊटी जा रही थी जब मुझे इस फिल्म के लिए आदित्य का फोन आया। यह एक जूम कॉल थी और मैं पहाड़ों पर गाड़ी चला रही थी। आदित्य मुझे फिल्म का नैरेशन दे रहे थे,तभी नेटवर्क कवरेज न होने के चलते अचानक कॉल ड्रॉप हो गई।''

फिल्म में नोरा फतेही एक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ नजर आएंगी।

उन्होंने आगे कहा, "मैं यह सोचकर बहुत परेशान थी, कि लीड रोल के तौर पर यह मेरी पहली फिल्म है और कॉल ड्रॉप हो गई, अब क्या होगा?' लेकिन जब मैं डेस्टिनेशन पर पहुंची, तो मैंने उन्हें कॉल किया, और फिल्म की कहानी सुनीं। और इस तरह मैं इस फिल्म का हिस्सा बन गयी।''

विद्युत जामवाल और एक्शन हीरो फिल्म्स द्वारा निर्मित, आदित्य दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Feb 2024 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story