बॉलीवुड: शाहरुख, दीपिका और आलिया के साथ काम करना चाहती हैं अवंतिका वंदनपु
मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। 'मीन गर्ल्स' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर भारतीय-अमेरिकी एक्ट्रेस अवंतिका वंदनापू भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'वीर जारा' जैसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं।
हिंदी सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में नजर आने वाली अवंतिका ने कहा, ''एक बाल कलाकार के रूप में अपनी जड़ों से निकलकर भारत लौटना और अब बिग गर्ल्स डोंट क्राई जैसी हिंदी सीरीज में काम करना सपने सच होने जैसा है।''
उन्होंने कहा, "मैं बचपन से ही यश चोपड़ा की 'चांदनी', 'वीर जारा', 'डीडीएलजे', 'डर' जैसी फिल्में देख रही हूं और मुझे भारतीय सिनेमा से प्यार हो गया है। मेरे मन में बॉलीवुड में काम करने की इच्छा पैदा हुई। मुझे रंग, भावनाएं और खुशमिजाज भारतीय फिल्में पसंद हैं और मैं उनका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।''
अवंतिका का जन्म एक भारतीय, तेलुगु भाषी परिवार में हुआ था। उन्होंने कई हॉलीवुड परियोजनाओं में काम कर अपनी पहचान बनाई, जिनमें 'मीन गर्ल्स', 'स्पिन' और 'सीनियर इयर्स' शामिल हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ काम करना पसंद करेंगी।
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं शाहरुख खान, दीपिका, आलिया और कई कलाकारों को देखकर बड़ी हुई हूं। मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।''
'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में अवंतिका के साथ पूजा भट्ट, मुकुल चड्डा, जोया हुसैन और राइमा सेन शामिल हैं।
वह हॉलीवुड के अपने अगले प्रोजेक्ट 'टैरो' पर काम कर रहीं हैंं। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसके इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2024 12:43 PM IST