विज्ञान/प्रौद्योगिकी: मोदी सरकार के सहयोग से अगले 10 साल में लाखों नए रोजगार पैदा करेंगे गजल अलघ
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार के सहयोग के कारण उनकी कंपनी आने वाले 10 वर्षों में लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट में लिखा, "धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, आपकी सरकार के सहयोग से हम अगले 10 वर्षों में रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा करेंगे।"
मामाअर्थ के सह-संस्थापक और अपने पति वरुण अलघ की ओर से 'विशेष संपर्क अभियान' में दी गई स्पीच को प्रोत्साहित करते हुए गजल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है और साथ ही कहा कि हमारी सरकार सक्रिय रूप से स्टार्टअप और वेल्थ क्रिएशन को प्रोत्साहित करती है।
आगे उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह हमें काफी प्रोत्साहित करता है और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हम भारतीय सुंदरता को वैश्विक मंच पर ले जाएंगे और भारत के झंडे को हर जगह फहराने का काम करेंगे। हम पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद।
वरुण अलघ ने अपने संबोधन में कहा कि 2016 में स्टार्टअप इंडिया शुरू हुआ। इसी दौरान उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर मामाअर्थ शुरू करने का फैसला किया।
पिछले सात वर्षों में उन्होंने अपनी कंपनी को पब्लिक करने के साथ 10,000 लोगों को रोजगार देने का काम किया है।
आगे उन्होंने कहा कि अब देश को नौकरी पैदा करने, गुणवत्ता और रिसर्च पर कार्य करने की जरूरत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 2:20 PM IST