क्रिकेट: शमर जोसेफ की नजरें बीबीएल में डेब्यू पर, हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट में शामिल
मेलबर्न, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के लिए 1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लाइनअप की पुष्टि हो गई है। सबसे दिलचस्प नॉमिनेशन में शमर जोसेफ हैं, जो गाबा में अपने यादगार टेस्ट डेब्यू के प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने गाबा में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बावजूद उन्होंने अपना नाम बीबीएल ड्राफ्ट में डाल दिया।
वेस्टइंडीज के व्यस्त कार्यक्रम के कारण जोसेफ की उपलब्धता सीमित हो सकती है, लेकिन बीबीएल में उन्हें देखने का मौका प्रशंसकों के लिए रोमांचक होगा।
डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट के पहले ग्रुप के खिलाड़ियों में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है।
नॉमिनेशन समाप्त होने के बाद सोमवार को बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल की 10 टीमों ने पहले ग्रुप के खिलाड़ियों की घोषणा की।
इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट के साथ वनडे और टी20 में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज़ सोफ़ी एक्लस्टन का भी नाम इस ड्राफ्ट में शामिल है। हालांकि पुरुष टीम के नवंबर के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने की वजह से इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो हरमनप्रीत के अलावा दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स का भी नाम शामिल है। कौर को मेलबर्न रेनेगेड्स रिटेन कर सकती है।
1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के लिए अभी 10 ही खिलाड़ियों के नाम रिलीज हुए हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को पुरानी टीम रिटेन भी कर सकती है।
खिलाड़ियों को प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज कैटेगरी में रखा गया है और क्लबों को ड्राफ्ट के दौरान कम से कम दो को चुनना जरूरी है।
डब्ल्यूबीबीएल 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक, जबकि बीबीएल 15 दिसंबर से 27 जनवरी तक खेला जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Aug 2024 5:50 PM IST