राष्ट्रीय: बेटी की नग्न तस्वीरें भेजकर बदमाशों ने किया महिला को फोन, मांगी रंगदारी
बेंगलुरू, 15 फरवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरु जेल में बंद दो उपद्रवियों ने एक महिला को उसकी बेटी की नग्न तस्वीरें भेजकर उससे पैसेे की मांग की है। इतना ही नहीं, पैसे नहीं देने पर उपद्रवियों ने इन नग्न तस्वीरों को उसके दामाद को भेजने की धमकी दी है।
मामले में येलहंका न्यू टाउन थाने केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच सेंट्रल सिटी क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।
बता दें कि पैसे की मांग मनोज उर्फ केंचा और उसके साथी कार्तिक द्वारा फोन करके की गई थी। दोनों हिस्ट्रीशीटर बेंगलुरु के परप्पाना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
मनोज के साथी कार्तिक ने 9 फरवरी को पीड़िता को वाट्सएप कॉल किया था। उसने फोन करके खुद को मनोज का साथी बताया था। इसके बाद उसने धमकी दी थी कि अगर उसने पांच लाख रुपए नहीं दिए, तो उसकी बेटी की नग्न तस्वीरें उसके दामाद को भेज देगा।
मनोज ने 12 फरवरी को जेल से पीड़िता को फोन कर पैसे देने के लिए फिर धमकी दी थी। पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने के बाद सीसीबी पुलिस आरोपी मनोज के हिरासत की मांग कर रही है। पीड़िता से अब तक आरोपी 40 हजार रुपए ले चुके हैं।
वहीं, आईटी अधिनियम की धारा 67, आईपीसी की धारा 34 और 384 के प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 2:53 PM IST