मनोरंजन: यशराज मुखाटे ने राहत फतेह अली खान पर बनाया पैरोडी मैशअप, इंटरनेट पर हुआ वायरल
मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। 'रसोड़े में कौन था', 'पावरी' और 'बिगनी शूट' जैसे हिट गानों के बाद सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर यशराज मुखाटे पाकिस्तानी प्लेबैक सिंगर राहत फतेह अली खान के साथ एक और पैरोडी मैशअप लेकर आए हैं।
राहत फतेह अली खान पर यशराज मुखाटे का वीडियो तब सामने आया है जब पाकिस्तानी प्लेबैक सिंगर द्वारा अपने एक छात्र को बोतल से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के पैरोडी ट्रैक में सिंगर का एक पुराना वीडियो है जिसमें वह स्टेज पर नजर आ रहा है और कह रहा है: ''मेरी जो जिंदगी है वो आप लोगों के वजह से होने की वजह से है। ये जो फन है, फनकारी है ये आप लोगो के एप्रिसिएट की वजह से है।''
ट्रैक बनाने के बारे में बात करते हुए मुखाटे ने आईएएनएस से कहा, "यह बहुत मजेदार था।"
मुखाटे ने कहा, ''मैं इस वीडियो को यूट्यूब पर बहुत लंबे समय से देख रहा हूं और मैं हमेशा इस पर कुछ बनाना चाहता था क्योंकि कॉन्टेक्स्ट और जिस तरह से वह बोल रहे हैं, मुझे यह बहुत मजेदार लगा और लोगों ने इसे अब पसंद किया है और यह बहुत अच्छा ट्रैक बन गया।''
राहत फतेह अली खान को 'बोल ना हल्के हल्के', 'मैं जहां रहूं', 'तेरी ओर' और 'दिल तो बच्चा है' जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Feb 2024 4:11 PM IST