साउथर्न सिनेमा: फिल्म 'रामायण' में असली सोने से बना होगा 'रावण' का पूरा कॉस्ट्यूम
नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाने वाले यश के कपड़े "असली सोने" के बने होंगे।
एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को कॉस्ट्यूम के बारे में बताया, "यश के लिए जो कपड़े बन रहे हैं वे असली सोने के होंगे।"
पौराणिक गाथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण के साम्राज्य को "सोने की लंका" के नाम से जाना जाता था।
सूत्रों ने आईएएनएस के बताया, "रावण लंका का राजा था जो उस समय सोने का हुआ करता था। इसलिए, असली सोने का इस्तेमाल किया गया है। वह जो भी कपड़े इस्तेमाल कर रहा है, सभी असली सोने के बनाये जा रहे हैं।"
सितारों से भरी इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और मां सीता की भूमिका में पल्लवी हैं। इसमें लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे।
इसके कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत पर है जो फिल्म 'पद्मावत', 'हाउसफुल 4' और सीरीज 'हीरमंडी: द डायमंड बाजार' में अपने जौहर दिखा चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2024 10:05 AM IST