अंतरराष्ट्रीय: हूथी विद्रोहियों ने लाल सागर में 2 अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले का किया दावा
सना, 6 मार्च (आईएएनएस)। यमन के हूथी विद्रोहियों ने कहा है कि उसने मंगलवार रात लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के दो युद्धपोतों पर मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए।
हूथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने सैटेलाइट टीवी चैनल अल-मसीरा पर प्रसारित एक बयान में कहा, "हमने लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाते हुए एक सैन्य अभियान चलाया। यह ऑपरेशन कई नौसैनिक मिसाइलों और ड्रोनों के साथ किया गया।"
उन्होंने कहा, "हमारे सशस्त्र बल गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के समर्थन में और हमारे देश (यमन) के खिलाफ अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रामकता के जवाब में सभी शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों के खिलाफ हमलों का विस्तार करने में संकोच नहीं करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 2:52 PM IST