भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा विजन का नेतृत्व युवाओं को करना चाहिए किरेन रिजिजू
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर यंग लीडर्स फोरम 2025 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं से एक सुरक्षित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया।
भारतीय सेना ने सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसका थीम 'वीर युवा: भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए युवाओं को सशक्त बनाना' था।
कार्यक्रम में देशभर से युवा नेता, एनसीसी कैडेट, इनोवेटर्स और रक्षा कर्मी शामिल हुए। यह कार्यक्रम आगामी चाणक्य डिफेंस डायलॉग 2025 की शुरुआत का हिस्सा था।
कार्यक्रम में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और संसद सदस्य तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए।
रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत 2047' के सपने को पूरा करने में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने बताया कि भारत की 7 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत आर्थिक बढ़ोतरी देश की ताकत और संभावनाओं को दिखाती है।
रिजिजू ने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और मेजर बॉब खाथिंग को याद करते हुए युवाओं से कहा कि वे अनुशासित, देशभक्त और शारीरिक रूप से फिट रहें, ठीक वैसे ही जैसे हमारी सेना के जवान होते हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के डेमोग्राफिक डिविडेंड को बोझ बनने से बचाने के लिए इसे असरदार तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
जनरल द्विवेदी ने युद्ध के बदलते स्वरूप पर अपनी बात दोहराई। उन्होंने जरूरी बौद्धिक और टेक्नोलॉजिकल तैयारी पर जोर दिया।
इस फोरम ने भारत के भविष्य के निर्माता और रक्षक दोनों के रूप में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 11:53 PM IST












